पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक के अंतर्गत गांवों में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें चार नलकूप उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर को उतारा गया यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी पिनाहट रवि प्रताप सिंह एवं जे ई नीरज कुशवाहा के नेतृत्व में की गई |
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पड़ुआपुरा एवं नया बांस में जिन विद्युत बकायेदारों के पास लाखों रुपए विद्युत बल के बकाया थे। उनके नलकूप से विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे गए। किसानों के लिए सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना एवं ओ टी एस पंजीकरण कराने की योजना चलाई जा रही है। इसके बावजूद किसानों ने अपना विद्युत बिल जमा नहीं कराया। उपखंड अधिकारी पिनाहट रवि प्रताप सिंह एवं अवर अभियंता नीरज कुशवाहा विद्युत विभाग की टीम के साथ पिनाहट ब्लॉक के ग्राम पड़ुआपुरा एवं नयाबांस में पहुंचे। विद्युत बकायेदारों के नलकूप से ट्रांसफार्मर उतारे गए। सभी बकायदारों को एक मुश्त योजना का लाभ लेने एवं ओ टी एस पंजीकरण कराने की अपील की। वहीं एसडीओ पिनाहट रवि प्रताप सिंह का कहना है की विद्युत बकायेदारों पर कार्रवाई निरंतर रूप से जारी रहेगी।