- एसडीएम द्वारा एसआईआर की घर-घर जाकर दी गई जानकारी
किरावली। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गाँव में रविवार को एसडीएम नीलम तिवारी ने घर-घर जाकर, विशेष मतदाता पुनरीक्षण महाअभियान चलाया। यह अभियान माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आयोजित किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा माइक के द्वारा बीएलओ व खुद ने गांव गांव जाकर अनाउंस करते हुए लोगों को जागरूक एस आई आर एवं वोटर लिस्ट के लिए जागरूक किया, खेड़िया, अख्वाई, गहर्रा, बघा, जैगारा, बैमन, कस्बा किरावली, महुअर, नगला कुर्रा सहित दर्जनों गाँवों में घर-घर जाकर अभियान चलाया। अभियान के तहत, एसडीएम द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्र प्राप्त होने की जानकारी ली। बीएलओ घर-घर आने की जांच पड़ताल करते हुए मतदाताओं को गणना पत्र भरने की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें मतदान प्रक्रिया और संबंधित नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान, उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी ने मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों को एसआईआर (SIR) के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा एसडीएम तिवारी ने ग्रामीणों से बीएलओ के कार्यों और फॉर्म वितरण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार हों। एसडीएम ने बीएलओ से यह भी सुनिश्चित किया कि, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि, एसआईआर मतदाता सूची व्यापक पुनरीक्षण का हिस्सा है। इसके तहत नई मतदाता सूची तैयार करने के लिए घर-घर जाकर गणना की जाती है।





