अब टूरिस्ट को देखने को मिलेगा अंग्रेजों के समय का आगरा गुमनाम इमारतों के लिए वॉक टूर का होगा आयोजन
टूरिस्ट गाइड वॉकिंग ग्रुप द्वारा किया जा रहा अनूठा आयोजन टूरिस्ट गाइड के लिए TWGC की बेहतरीन पहल
टूरिस्ट गाइड वाकिंग ग्रुप द्वारा इंक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइडस (IITG) के लिए दो दिवसीय Study Tour/कार्यक्रम Talk on Walk का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत टूरिस्ट गाइड वाकिंग ग्रुप के संस्थापक उन्नीकृष्णन पिल्लई द्वारा देश के विभिन्न स्थानों से इंक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट गाइडस का स्वागत किया और सुखबीर सिंह सोलंकी ने आगरा में ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक स्थानों का ग्रुप को भ्रमण कराया।
इसी क्रम में आगरा के Molecule Restaurant में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता एवंराजीव सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इतिहासकार राज किशोर राजे द्वारा आगरा के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, संस्कृति आदि पर प्रकाश डाला गया। उन्नीकृष्णन ने आगरा में हेरिटेज वॉक को प्रचलित करने हेतु बताया कि वह आगरा में कॉलोनियल वॉक, मुमताजाबाद वॉक तथा गुमनाम इमारतो के वॉक टूर प्रारंभ कर रहे है एवम दिल्ली में 12 से ज्यादा तरह की वाकिंग टूर चला रहे हैं। आगरा के साथ ही जयपुर, लखनऊ, पुणे, मुंबई और देश के विभिन्न शहरों में जल्दी ही नए वाकिंग टूर प्रारंभ किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश अरोड़ा गुरविंदर सिंह, राजीव सिंह ठाकुर, राजकुमार राजावत आदि ने अपना सहयोग दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today …