सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है, यह नाम उन्हें उनके पिता और दादा के नाम से मिला हुआ है।
आपको जान के हैरानी होगी की हमारे पसंदीदा स्टार सलमान खान केवल 12वी कक्षा तक ही पढ़े हुए हैं। बाद में उन्होंने कॉलेज में भी दाखिला लिया था, लेकिन भाईजान ने अपनी स्नातक की पढाई को बीच में ही छोड़ दिया क्यूंकि सलमान को अपना करियर फिल्मों में बनाना था।
सलमान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। वर्ष 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म 'फलक' में सलमान खान ने एक असिस्टेंट डायरेक्टर रूप में काम किया था, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरा भी नहीं चली।
जब सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ पैसे कमाने के लिए काम ढूंढ रहें थे, तब वह जे के बिहारी के पास गए जो उस समय फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' बना रहें थे। इस फिल्म में सलमान असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मांगने गए थे , लेकिन जे के बिहारी ने सलमान खान को एक यंग कैरेक्टर का रोल दे दिया, इस तरह सलमान को अपनी पहली फिल्म मिली।
शुरुवाती दौर में सलमान खान ने काफी स्ट्रगल किया था, उन्होंने कभी भी काम के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि भाईजान चाहते थे के सफलता अपने दम पर होनी चाहिए, और असफलता भी।
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' जिस फिल्म से सलमान रातों रात एक सुपरस्टार बन गए, इस फिल्म के लिए सलमान, निर्देशक सूरज बरजातिया की पहली पसंद नहीं थे बल्कि इस फिल्म के लिए सूरज ने सबसे पहले दीपक तिजोरी और पियूष मिश्रा को लिस्ट में रखा था लेकिन एक दिन सलमान की पोर्टफोलियो देखने क बाद और सलमान का ऑडिशन लेने के बाद सूरज ने यह फिल्म सलमान के साथ बनाई।
सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के लीड एक्टर का रोल सबसे पहले सलमान खान को मिला था, लेकिन सलमान विल्लन का रोल नहीं करना चाहते थे जिसके बाद यह फिल्म शाहरुख़ खान को मिली और शाहरुख़ ने इस फिल्म के लिए हाँ करदी।