ऐसा क्या हुआ जो अचानक से स्पेशल विमान भेजकर ऑस्ट्रेलिया से अनंत अंबानी की शादी में बुलाए गए धीरेंद्र शास्त्री

पीएम मोदी सहित देश दुनिया की तमाम हस्तियां थी मौजूद फिर हुई धीरेंद्र शास्त्री की सिंघम एंट्री अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे थे बागेश्वर धाम सरकार खुद मुकेश अंबानी ने बताई बड़ी वजह, इसलिए बुलाए गए थे धीरेंद्र शास्त्री विरोधियों हो गए सुन्न जब धीरेंद्र शास्त्री की शरण में आई अंबानी फैमिली


हाल ही के दिनों में सिर्फ भारत देश की ही नहींं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी शादी का समापन हो गया है। लगभग 8 महीने तक चली इस शादी में देश और दुनिया के तमाम बड़ी हसतियों ने हिस्सा लिया। हम बात कर रहें हैं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की. जिनकी शादी 12 जुलाई को हुई है। 13 तारीख को कपल के लिए शुभ आशीर्वाद का समारोह रखा गया।
इस सेरेमनी में सेलेब्स के अलावा देश के सभी नामी संतों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी नवविवाहित कपल को अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री ने हर किसी को चौंका दिया। बताया जा रहा है कि स्पेशल तौर पर धीरेंद्र शास्त्री को ख़ास विमान भेजकर ऑस्ट्रेलिया से अनंत की शादी में बुलाया गया। बागेश्वर बाबा ने अनंत-राधिका को उनके नए जीवन की शुभ शुरूआत के लिए भी शुभकामनाएं दी। ऐसे में अब धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कैसे वो अंबानी के फंक्शन में पहुंचे। बाबा बागेश्वर धाम के बताया, वो ऑस्ट्रेलिया में कथा कर रहे थे। अंबानी परिवार ने उन्हें फंक्शन में बुलाने के लिए स्पेशल विमान भेजा था।
वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं- अनंत अंबानी जी का आशीर्वाद समारोह था, हमने कहा नहीं आ पाएंगे, ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमने उनसे कहा बाद में दे देंगे आशीर्वाद, इकट्ठा दे देंगे। लेकिन वो नहीं माने। बोले- गुरुजी आप कथा करो, चील गाड़ी (प्राइवेट जेट) वही मिलेगी। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया उन्होंने हनुमान जी का नाम लिया और अपने 4-5 बच्चों को बैठाया और उड़ गए। 12 घंटे बाद मुंबई पहुंचकर प्रसाद, भोजन खाया। शाम को सभी संत आए, शंकराचार्य जी का आशीर्वाद लिया और उनसे मिले। राधिका-अनंत को आशीर्वाद देकर तुरंत वहां से निकले।

ब्यूरो रिपोर्ट TNF Today …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *