कौन हैं वो लोग जिन्होंने संसद भवन के अंदर और बाहर मचाया कोहराम, एक महिला भी शामिल थीं.

संसद के बाहर और अंदर आज कुछ युवकों ने तहलका मचा दिया. उन्होंने सदन के अंदर कलर गैस का छिड़काव कर हंगामा मचाया तो 2 लोगों ने सदन के बाहर पमाड़ा किया. उन्होंने संसद के बाहर रंगीन गैस का छिड़काव करने के बाद जमकर नारेबाजी की.

संसद हमले की बरसी पर आज संसद के अंदर और बाहर तहलका मच गया गया. एक ओर लोकसभा के अंदर 02 युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों की बेंच पर पहुंच गए और रंगीन गैस का छिड़काव कर दिया. वहीं 2सरी ओर संसद के बाहर 1 युवक और 1 महिला ने गैस का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी की. इससे संसद परिसर के बाहर भगदड़ मच गया.

संसद के बाहर की घटना में दिल्ली पुलिस ने 02 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम नीलम और अनमोल शिंदे है. नीलम महिला है और उनकी आयु 42 साल है वो हरियाणा के हिसार की है. व दूसरे आरोपी शख्स का नाम अनमोल शिंदे है. अनमोल के पिता का नाम धनराज शिंदे है और महाराष्ट्र के लातूर का है. इसकी उम्र पचीस साल है.

ये घटना संसद भवन के बाहर और ट्रांसपोर्ट भवन के सामने हुई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लाया गया है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी जाँच पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *