---Advertisement---

तेज रफ्तार ईको की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में कोहराम

Published On: November 16, 2025
---Advertisement---

बाह। जसवंतनगर शनिवार शाम मलाजनी चौराहे पर हुए सड़क हादसे में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, आगरा बाह के तोड़ी का पुरा निवासी प्रीति पत्नी सुरेंद्र सिंह अपनी ननद शरला देवी के नगला बेनीशाल स्थित घर आई हुई थीं। शनिवार शाम करीब 3 बजे वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेकर ऑटो से मलाजनी चौराहे पर उतरीं और सड़क पार करने लगीं। तभी जसवंतनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ईको गाड़ी ने उन्हें बुरी तरह टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रीति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष कमल भाटी दल-बल के साथ पहुंचे और ईको वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से परिजनों में शोक का माहौल है।

---Advertisement---

Leave a Comment