---Advertisement---

बच्चों के भविष्य से परेशान ग्रामीणों ने नदी पर बालू से भरे कट्टों का सेतु बनाया

Published On: December 10, 2025
---Advertisement---

खेरागढ़। आगरा जिले की खेरागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत दनकसा के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी यहां नदी पर स्थायी सेतु का निर्माण न होने से ग्रामीण निरंतर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के लिए रोज नदी पार कर खेरागढ़ जाना पड़ता है, जबकि किसी के बीमार होने पर इलाज हेतु भी इसी खतरनाक मार्ग से गुजरना मजबूरी है। ग्रामीण कई बार अपनी समस्या लेकर विधायक और सांसद तक पहुंचे, लेकिन समाधान नहीं मिला। मजबूर होकर ग्रामीणों ने स्वयं पहल की और नदी में प्लास्टिक के कट्टों में बालू भरकर बालू से भरे कट्टों का सेतु तैयार कर लिया, ताकि आवागमन किसी तरह जारी रह सके। ग्रामीण मनीष सिकरवार, पप्पू सिंह, सौरभ उपाध्याय, एतन सिंह का कहना है कि जब तक स्थायी पुल नहीं बनता, तब तक उनकी कठिनाइयाँ कम नहीं होंगी। वे सरकार और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द पुल निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment