अब इंसेफैलाईटीस और कोरोना मुक्त होने का किया उत्तरप्रदेश ने दावा,
प्रदेश के लोग बोले योगी सरकार है तो है सब मुमकिन,
पूर्व शुक्रवार को परिशिष्ट बजट की चर्चा पर ज़वाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेशवासियों के लिए किया भेंट का इंतज़ाम इस मौके पर सीएम ने विश्विक बीमारी कोरोना और दशको पूर्वांचल में बच्चों के लिए काल साबित हो चुकी है, जोकि अब इंसेफैलाईटीस यूपी में योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश मुक्त करने की बोला है, विधान मंडल के शीत सस्त्र के लास्ट दिन शुक्रवार को पालिकाओ को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपना तर्क देते हुए कहा केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में 17 मंडल मुख्यालो में अटल अवासीय स्कूल को पंक्तियां को शेष 57 डिस्ट्रिक्ट में भी शिक्षा मन्दिर( विद्यालय) खोले जायेंगे, इससे बच्चों को इंनम परिदान भी दिया जायेगा जिससे बच्चों को एक मदद का आसरा मिलेगा, यूपी राज्य में सभी मंडल मुख्यालो पर एकिक्रत मण्डल कार्ययालो में स्थापित किये जायेंगे, तत्कालीन में वराणसी और गोरखपुर में कार्य कारवाही चल रही है, प्रदेश आवाम का कहना है की योगी राज है तो सब कुछ मुमकिन है, अगर योगी नही तो कोई नहीं, योगी जी ने प्रदेश में 57 जिलों में सीएम कंपोजित विद्यालय की स्थापना का उल्लेख किया जायेगा इसके लिए योगी सरकार राशि ज़ारी करना चाहती है, इसी तरह किसानो और नलकूपों पर बिजली बिल में छूट की कार्यवाही तेज़ी से की गयी है, उन्होंने विकास खंडों में पीएम श्री विद्यालय भी खोलने का ऐलान हैं