उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा सुविधा देने जा रही है. इसके लिए बजट में नई बस खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बजट की व्यस्था की गई है. इस योजना को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी छात्रों को विद्यार्थी पास योजना के जरिए 68 प्रतिशत रियायत प्रदान करती है। केवल 32 प्रतिशत किराया लेकर सभी छात्रों को यह सहूलियत मिलती है। आगे कहा कि परिवहन निगम की बसों में आय के आधार पर किराये के वर्गीकरण की कोई इंतज़ाम नहीं है। यात्रियों से आय आधारित असमानता नहीं किया जाता है।
प्रदेश सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा तो सुसज्जित करने जा रही है लेकिन अल्प आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी छात्रों को विद्यार्थी पास उद्देश्य के जरिए 68 प्रतिशत छूट प्रदान करती है। केवल 32 प्रतिशत किराया लेकर सभी छात्रों को यह सुविधा मिलती है।
परिवहन मंत्री ने राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के प्रश्न के उत्तर में कहा कि परिवहन निगम की बसों में आय के आधार पर किराये के वर्गीकरण की कोई व्यवस्था नहीं है। यात्रियों से आय आधारित भेददृष्टि नहीं किया जाता है। छात्रों के लिए परिवहन निगम में विद्यार्थी पास योजना प्रभावपूर्ण है।
ये संविदा कर्मचारी होते हैं नियमित
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि 10 वर्षों तक नियमित सेवा करने वाले संविदा चालक व परिचालकों को निगम अपने यहां नियमित करता है। वर्तमान में 17 परिचालक व 219 चालक ऐसे बचे हैं जो अर्हता पूरी करते हैं। इन्हें भी जल्द नियमित कर दिया जाएगा।
वहीं, सपा के स्वामी ओमवेश के प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा के लिए सरकार ने बजट में व्यवस्था कर ली है। स्वामी ओमवेश सभी उम्र की महिलाओें की नि:शुल्क यात्रा की मांग कर रहे थे।