मलपुरा। ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत धनौली में कालिंदी गौ रक्षा दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान नए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा गया तथा पदाधिकारियों का फूलमाला और पट्टिकाओं से स्वागत किया गया।
समाजसेवी आनंद पंडित ने कहा कि हमारी गौ माताओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है। योगी सरकार द्वारा गौवंश संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण कराया जा रहा है। इसके बावजूद कई स्थानों पर गायें आवारा सड़कों पर घूमने को मजबूर हैं और भूख के कारण कचरे में प्लास्टिक तक खा रही हैं। उन्होंने कहा कि, जब तक गाय दूध देती है, इंसान उसे प्यार करता है, लेकिन दूध देना बंद होने पर उसे सड़कों पर छोड़ देना सबसे बड़ी संवेदनहीनता है।
संगठन गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को गौ संरक्षण के लिए जागरूक कर रहा है। गांव में आवारा गोवंश परेशान है, घायल है या बीमार है, तो लोग तुरंत संगठन को सूचना दें। संगठन में डॉक्टरों की टीम भी सेवा दे रही है।
बैठक में आनंद पंडित, नीरज रावत, लवकेश, ठाकुर ललित, कपिल पंडित, दीपक ओझा, नीरज कश्यप, शिवम, पवन, राजेश, आयुष, आर्यन, आकाश समेत तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





